मां का दाह-संस्कार कर लौटे पुत्र की सड़क हादसे में मौत ; दूसरे दिन निकली पुत्र की अर्थी

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा. जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत बिशुनपुरा गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी देवनाथ साह का 36 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार साह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन देवनाथ का की पत्नी का देहांत हो गया था. उसके बाद परिवार के सभी लोग दाह-संस्कार के लिए गए थे.

दाह-संस्कार से लौटने के क्रम में बाइक सवार को अनियंत्रित पिकअप वैन ने गांव के समीप भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही पल में उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

वही घर वालों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया. जिसके बाद जलालपुर थाना पुलिस ने रात्रि में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

दूसरे दिन निकली पुत्र की अर्थी, गांव में मातम

जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को मां की अर्थी को कंधा देने के बाद वापस लौटे पुत्र जितेंद्र साह की भी लौटने के क्रम में हुए सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद दूसरे दिन पुत्र की अर्थी निकल गई. यह देखकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं परिवार वालों के रूदन-क्रंदन से गांव में मातम छा गया.