छपरा। सारण पुलिस ने जिले के डेरनी में ईट भट्ठा संचालक की हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस हत्याकांड को सुलझाने के साथ पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त एक नक्सली एवं नक्सलियों को संरक्षण देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है.
अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में हथियार की सप्लाई करने वाले सुमन ठाकुर को बीते दिन हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दिया गया है. जिसके बाद मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मकेर थाना क्षेत्र के डीह सिरोमनी गांव निवासी चंदेश्वर साहनी के साथ मकेर थाना क्षेत्र के महेश छपरा निवासी फुलेना देवी को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि बीते दिन परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी ईट भट्ठा संचालक रामानंद राय की डेरनी में अपराधियो़ ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अपने ईट भट्ठे पर बैठे थे. उन्होंने बताया कि ईट भट्ठा संचालक को भी पर्ची देकर रंगदारी की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि चंदेश्वर सहनी कुख्यात नक्सली रहा है और पूर्व में नक्सली वारदातों को अंजाम देने के कारण कई बार जेल जा चुका है.
वहीं फुलेना देवी नक्सलियों के लिए मुखबिरी करने के साथ ही उन्हें संरक्षण भी देती है. उसके घर से एक नक्सली का बाइक भी बरामद किया गया है, जो हत्या को अंजाम देने के बाद वह उसके घर पर छोड़कर फरार हो गया था.
एसपी ने बताया कि चंदेश्वर सहनी के द्वारा ही नक्सली सदस्यों के नाम पर रंगदारी वसूलने के लिए एक टीम बनाकर मकेर में हैदराबाद की कंपनी केआरपीएल लिमिटेड के हाईवा को जला दिया गया था. हालांकि उन्होंने उस वारदात को नक्सली घटना बताने में जल्दबाजी बताते हुए कहा कि इस मामले की तहकीकात की जा रही है.
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, अंजनी कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मढौरा इंद्रजीत बैठा के साथ डेरनी, भेल्दी, मढोरा, परसा, अमनौर थानाध्यक्ष के साथ टेक्निकल टीम एवं एसआईटी के पुलिसकर्मी शामिल थे.