Government Jobs : सरकारी नौकरी की चाह रखनेवालों के लिए अच्छी खबर, बिहार में इन पदों पर होगी बंपर बहाली

कैरियर ताज़ा खबर
SHARE

Bihar Government Jobs : (पटना)। बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य में जल्द ही हजारों पदों पर बहाली होगी। यह बहाली कृषि विभाग में होगी। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी है। मंत्री श्री सिंह मंगलवार को कृषि विभाग में नवनियुक्त बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य), वर्ग-2 के पदाधिकारियों का बामेती, पटना में आयोजित प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि आज नवनियुक्त पदाधिकारी कृषि विभाग परिवार के अंग बने हैं। बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य) के मूल पद पर नियुक्ति के उपरान्त बामेती, पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कृषि विभाग में विभिन्न रिक्त पदों के भरने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। कृषि विभाग द्वारा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के 774 पद, सहायक निदेशक (शष्य), कोटि-1 वर्ग-2 के 89 पदों का रोस्टर क्लियरेंस करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को अपनी अनुशंसा भेज दिया गया है। इसके साथ ही, कृषि समन्वयक के 1470 पद, उद्यान सेवक (माली) के 247 पद तथा उद्यान लिपिक के 87 पदों का रोस्टर क्लियरेंस करते हुए कर्मचारी चयन आयोग को कृषि विभाग द्वारा अनुशंसा भेजी गई है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इन अनुशंसित पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जायेगी।उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष स्तर के 228 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया था।

नियुक्ति पत्र के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 13 से 25 अप्रैल तक विभाग में योगदान देने का निदेश दिया गया था, जिसके आलोक में अभी तक 164 पदाधिकारियों द्वारा कृषि विभाग में योगदान दिया गया। इन नवनियुक्त पदाधिकारिओं का आज से 19 मई तक प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।