तो क्या पहले से पक रही थी इफ्तार की खिचड़ी, तेजप्रताप ने रामनवमी को ही कह दिया था-‘इंट्री नीतीश चाचा’

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

RJD Iftar Party : (पटना)। राज्य के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के लिए शुक्रवार, 22 अप्रैल का दिन बेहद खुशी वाला रहा। एक ओर जहां पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सशर्त जमानत दे दी। वहीं दूसरी ओर पटना में राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इफ्तार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अपने आवास के पिछले दरवाजे से निकले और पैदल ही राबड़ी देवी के आवास, जहां इफ्तार थी, वहां पहुंचे।

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद से सियासी चर्चाएं गरमा गई हैं, चूंकि कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रामनवमी पर एक पोस्टर ट्वीट के जरिये शेयर किया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र भी था।

तेज प्रताप यादव के पोस्टर में ‘ENTRY नीतीश चाचा’ लिखा था। साथ ही तेज प्रताप ने लिखा था कि रामनवमी के शुभ अवसर पर बहुत जरुरी। तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट के सामने आते ही सियासी गलियारे में अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई थी।

इफ्तार पार्टी के साथ ही सियासी अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इफ्तार के बहाने राजनितिक गोलबंदी की कोशिश होगी। दरअसल, बोचहां उपचुनाव में मिली चुनावी-जीत के बाद महागठबंधन नए सियासी जोड़-तोड़ की तैयारियों में जुट गया है। कहा जा रहा है कि RJD ने इफ्तार  पार्टी के बहाने सियासी खेमेबंदी शुरू कर दी है। तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की तरफ से आयोजित इफ्तार में NDA के मुकेश सहनी और चिराग पासवान को भी न्योता दिया गया।

चिराग ने क्या कहा
चिराग पासवान ने RJD से मिले इफ्तार पार्टी के न्यौते पर कहा कि लालू जी की ओर से आयोजित इफ्तार में उनके पिता रामविलास पासवान जाया करते थे, इसलिए इफ्तार के न्यौते का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। साथ ही  चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि आगामी चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर पार्टी अपने पत्ते नहीं खोलेगी। हाजीपुर के भगवानपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान से RJD के न्यौते और इफ्तार डिप्लोमेसी को लेकर सवाल हुआ तो चिराग पासवान ने गठबंधन को लेकर फिलहाल पत्ते खोलने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव या आने वाले उपचुनाव से पहले उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन में जाने के फैसले को लेकर कुछ नहीं कहेगी।

इफ्तार में पहुंचे शाहनवाज हुसैन क्या बोले राबड़ी देवी के घर इफ़्तार दावत में शिरकत करने के बाद बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने और सुशील मोदी जी ने इफ़्तार दिया था, वहां भी नीतीश कुमार आए थे। यहां तेजस्वी यादव ने इफ़्तार दिया है। हमें भी बुलाया गया था, हम आ गए। इसमें कोई राजनीतिक मामला निकालने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि शुक्रवार को राजद के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश अपने आवास के पिछले गेट से पैदल ही राबड़ी आवास पहुंचे। सीएम आवास और राबड़ी आवास के बीच की दूरी करीब 20 मीटर है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद सीएम नीतीश की अगवानी करने गेट पर पहुंचे थे। लालू परिवार के किसी कार्यक्रम में नीतीश कुमार चार साल बाद शामिल हुए हैं। इससे पहले वह तेजप्रताप यादव की शादी समारोह में गए थे।