Jahangirpuri Violence: दंगाइयों के खिलाफ गृह मंत्रालय का सख्त कदम, 5 आरोपियों पर लगाया गया NSA

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

Jahangirpuri Violence: (नई दिल्ली)। जहांगीरपुरी हिंसा के 5 आरोपियों पर गृह मंत्रालय ने NSA लगाया। दंगाई अंसार, सलीम चिकना, यूनुस उर्फ सोनू, दिलशाद और आहिद पर NSA लगाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ही दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि जहांगीरपुरी में हालात सामान्य होने की ओर बढ़ रहे हैं और हिंसा प्रभावित इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।

बता दें कि दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में 5 आरोपियों पर नेशनल सिक्योरिटी ऐक्ट सख्त कानून लगाया गया है। पुलिस ने हिंसा के आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्‍ली को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि उसे सोनू शेख को हथियार सप्‍लाई किए थे। वहीं सोनू शेख को पुलिस कर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में पकड़ा गया था।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में लोकल इनपुट से कई जानकारियां मिली और इसमें मामले में वीडियो फुटेज से मिलान करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मिसाल पेश करने का निर्देश दिया ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

पुलिस ने बताया कि गलियों में कुछ दुकानें खुली हैं जिनमें से ज्यादातर किराने की दुकानें हैं और लोगों की आवाजाही भी सामान्य हो रही है। इलाके में 24 घंटे 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियों को तैनात रखा गया है। पुलिस ने बताया कि आंसू गैस से लैस और पानी की बौछार करने वाले कुल 80 दलों को तैनात रखा गया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को बताया था कि हिंसा मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गई हैं। पुलिस के अनुसार, वह 200 से अधिक वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जो हिंसा के पीछे थे। वहीं हालात को देखते हुए चौबीस घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं। अधिकारी ने बताया कि कुल 80आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया था।