IPL 2022 : कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का अपना मैच पुणे की जगह यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से जारी बयान में कहा गया कि बुधवार के मैच को ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि बायो-बबल में कोविड संक्रमण न हो।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 20 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच संख्या 32 – दिल्ली कैपिटल बनाम पंजाब किंग्स को एमसीए स्टेडियम, पुणे से ब्रेबोर्न – सीसीआई स्थानांतरित किया है। लंबी दूरी की बस यात्रा के दौरान टीम में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ने के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।’’
दिल्ली कैपिटल्स के सदस्यों में से फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, खेल मालिश चिकित्सक चेतन कुमार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया सामग्री टीम के सदस्य आकाश माने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने आगे कहा, ‘कोविड पॉजिटिव मामले अलगाव और चिकित्सा निगरानी में हैं। उनका परीक्षण 6 और 7वें दिन किया जाएगा और दोनों परीक्षण नकारात्मक होने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के बायो बबल में शामिल होने की अनुमति दे दी जाएगी।
शाह ने बयान में कहा, ‘16 अप्रैल से दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों की रोजाना आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। 19 अप्रैल को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट चौथी बारी में नकारात्मक आया है।’ सोमवार को, दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी कर कहा था कि मिशेल मार्श ने कोविड-पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम मार्श की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।’