रेलखंड के दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

ताज़ा खबर बिहार
SHARE


वाराणसी 20 मार्च, 2022: रेलखंड के दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के सोनपुर मंडल के हाजीपुर,चकमकरंद एवं अक्षयवट नगर रेल खण्ड के दोहरीकरण हेतु नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रेगुलेशन किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

  • बलिया से 24 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रमानन्दपुर- पहलेजाघाट-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी।
  • रेगुलेशन(नियंत्रण)
  • बलिया से 22 एवं 23 मार्च,2022 को प्रस्थान कर सियालदह को जाने वाली गाड़ी सं 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी को छपरा ग्रामीण एवं हाजीपुर के मध्य 120 मिनट नियन्त्रित कर चलाया जाएगा।

साथ ही आजमगढ़ से 22 मार्च,2022 को प्रस्थान कर कोलकाता को जाने वाली गाड़ी सं 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस को बलिया-सोनपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *