अबतक 25 गिरफ्तार, VHP-बजरंग दल पर FIR, जानें जहांगीरपुरी हिंसा के अबतक के अपडेट

ताज़ा खबर राष्ट्रीय समाज
SHARE

Jahangirpuri Violence News : (नई दिल्ली)। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कहा है कि गोली, पथराव व आगजनी की घटना में शामिल अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि फोन नंबर के साथ ही ईमेल भी जारी किया जाएगा, या फिर सीधे तौर पर भी संदिग्धों के बारे में कोई सूचना देने, कोई ऑडियो, वीडियो या फिर कोई अन्य सूबत देने की व्यवस्था की जाएगी. लोगों से अपील है कि उनके पास जो भी फोटो, वीडियो हैं वे उसे पुलिस के पास जरूर पहुंचाएं, ताकि इनकी मदद से उनमें दिखने वालों की पहचान हो सके.

अंसार की कॉल डिटेल खंगाली जा रही
जहांगीरपुरी हिंसा मामले की अबतक की जांच के आधार पर पुलिस अंसार नाम के जिस शख्स को मुख्य आरोपी मान रही है, उसके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. इसलिए पुलिस अब उसके पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए उसके फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) सहित करीब 20 अन्य संदिग्ध नंबरों की जांच कर रही है.

अब तक 25 गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंसक झड़पों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे किसी भी वर्ग, पंथ या धर्म के हों. दिल्ली पुलिस ने झड़पों के दो दिन बाद स्वीकार किया कि हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित तीसरी हनुमान जयंती शोभायात्रा को प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गई थी. पुलिस ने सोनू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया जिसने कथित तौर पर पुलिस पर गोलियां चलाई थीं. हिंसा की घटना में आठ पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए थे. इस मामले में अभी तक कुल 25 लोगों को पकड़ा गया है. इनमें दो किशोर भी शामिल हैं.

वीएचपी नेता से पूछताछ : पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी एवं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक स्थानीय नेता प्रेम शर्मा से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, वह 200 से अधिक वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जो हिंसा के पीछे थे. अस्थाना ने कहा कि 16 अप्रैल की झड़पों की जांच के लिए 14 टीमों का गठन किया गया है. अस्थाना ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान एक मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा लगाने के कथित प्रयासों के दावों का खंडन किया.

तीसरी शोभायात्रा को नहीं मिली थी अनुमति : वहीं, पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस निकालने के लिए आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि एक आरोपी जांच में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि दिन में पहले निकाली गई दो ऐसी ‘हनुमान यात्रा’ को आवश्यक प्रशासनिक अनुमति थी. इससे पहले उन्होंने दिन में कहा था कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बिना अनुमति के धार्मिक शोभायात्रा निकालने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती : इस बीच एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं. अधिकारी ने बताया कि कुल 80 आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया है. संवेदनशील इलाकों में छतों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. अस्थाना ने इन दावों का खंडन किया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान एक मस्जिद पर भगवा झंडे लगाने का प्रयास किया गया था.