Noida Supertch Twin Tower : नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर के टेस्ट ब्लास्ट की तैयारी तेज हो गई है। टेस्ट ब्लास्ट 10 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे किया जाएगा. इसके लिए 10 अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे एक्स्प्लोसिव टि्वन टावर लाया जाएगा। दो से ढाई घंटे में पिलर में एक्स्प्लोसिव लगाया जाएगा। साइरन की आवाज की जाएगी ताकि आसपास की सोसायटी के लोग घर के अंदर रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा।
10 अप्रैल को दोपहर 2 बजे होगा ट्रायल
नोएडा सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने ट्विन टावर को पूरी तरह से ध्वस्त करने से पहले रविवार को टेस्ट ब्लास्ट होगा। दोपहर करीब ढाई बजे यह ट्रायल होगा। इसके चलते टावर के सामने की दो सड़कें बंद रहेंगी।
एमराल्ड कोर्ट परिसर में टावर नंबर-16 सियान और 17 नंबर एपेक्स टावर है। एपेक्स टावर में ही टेस्ट ब्लास्ट होना है। टावर ध्वस्तीकरण का जिम्मा संभाल रही एडीफाइस एजेंसी के परियोजना हेड मयूर मेहता ने बताया कि पांच पिलर में टेस्ट ब्लास्ट होगा। दोपहर दो बजे से पहले ही संबंधित पिलरों में ब्लास्ट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इस ब्लास्ट की प्रक्रिया सवा दो से पौने तीन बजे के बीच होगी। दोपहर करीब ढाई बजे ब्लास्ट होगा। ब्लास्ट के दौरान पटाखे जैसी आवाज आएगी। टेस्ट ब्लास्ट के दौरान एमराल्ड कोर्ट के सामने वाली और एटीएस विलेज सोसाइटी के सामने वाली सड़क पर यातायात बंद रहेगा।
ब्लास्ट से पहले बजेगा सायरन
जारी होने वाली एडवाइजरी के तहत टेस्ट ब्लास्ट से पहले साइरन और लाउड स्पीकर के जरिए लोगों सूचित किया जाएगा। इस दौरान दोपहर करीब सवा दो बजे से पौने तीन बजे तक सोसायटी वासियों को खिड़की, बालकनी और ट्विन टावर के आसपास न जाने की अपील की गई है। ताकि किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके। ध्वस्तीकरण करने वाले EDIFICE कंपनी ने एडवाइजरी जारी की। 2 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 45 मिनट तक ब्लास्ट किया जायेगा।
14वें फ्लोर पर होगा ब्लास्ट
टेस्ट ब्लास्ट बेसमेंट और 14वें फ्लोर किया जायेगा. 5 पिलर में टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा. ट्विन टावर में एपेक्स टावर में टेस्ट ब्लास्ट किया जायेगा. इसके बेसमेंट के चार पिलर और 14वें फ्लोर के एक पिलर को ब्लास्ट किया जाएगा. टेस्ट ब्लास्ट के लिए पिलर्स को जियो टेक्सटाइल फाइबर से ढका जा रहा है. इस फाइबर में सुराख कर इसमे बारूद भरा जाएगा. ये फाइबर बिखराव को रोकने का काम करेगा. ताकि मलबा बाहर न जाए. टेस्ट के दौरान कुछ समय के लिए रूट डायवर्जन भी रहेगा.
लोग एक घंटे तक फ्लैट में ही रहेंगे
टेस्ट ब्लास्ट के दौरान दोपहर करीब एक घंटे तक एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज सोसाइटी के लोगों को अपने फ्लैट में रहना होगा। बालकनी में भी नहीं आ सकेंगे। खिड़की-दरवाजे बंद रखने होंगे।
टेस्ट के दौरान धूल बाहर नहीं आएगी
अधिकारियों का कहना है कि टेस्ट ब्लास्ट के दौरान कोई बड़ा धमाका नहीं होगा। इसके अलावा धूल बाहर तक नहीं जाएगी।