Bihar MLC Election Result : एनडीए के खाते में 13, राजद 6 और कांग्रेस को मिली महज एक सीट

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar News : (पटना)। बिहार में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की 24 सीटों पर हुए चुनाव में NDA ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि RJD के खाते में सिर्फ़ 6 सीटें आई हैं. 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस के खाते में 1 सीट गई है.

पूरी लिस्ट यहाँ देखिए.

परिणाम

बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने सात, जेडीयू ने पांच, आरजेडी ने छह और कांग्रेस व रालोजपा(पारस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. जबकि चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है.

1- नालंदा – रीना यादव, (जेडीयू)
2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)
3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू)
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलिय)
5-वैशाली- भूषण कुमार(रालोजपा)
6-भागलपुर- बांका – विजय कुमार सिंह (जेडीयू)
7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)

8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (जेडीयू)
9-सारण – सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी)
11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी)
12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय)
13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी)
14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी)
15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी)
17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी)
18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी)
19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू)
20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस)
22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलिय)
24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

विजयी निर्दलीय उम्मीदवार

1- महेश्वर सिंह- कांग्रेस समर्थित
2- सच्चिदानंद राय- बीजेपी से बेटिकट
3- अंबिका गुलाब यादव- आरजेडी नेता गुलाब यादव की पत्नी.
4- अशोक यादव- राजद नेता रहे राजबल्लभ यादव के भतीजा