Ara News : (आरा). 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मौत की गुत्थी का खुलासा एसपी विनय तिवारी ने शुक्रवार, 1 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस में किया. एसपी ने बताया कि बीते 28 मार्च की रात जगदीशपुर गढ़ पर प्रतिनियुक्त सीआईएटी के तीन जवानों के विरुद्ध मृतक की मां पुष्पा सिंह ने मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन तीनों के अलावा कुक सद्दाम उर्फ गेंडा के विरुद्ध भी नामजद केस दर्ज कराया गया था.
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एसडीपीओ पीरो राहुल सिंह की नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी, जिसमें पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह और पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार सदर अंचल शामिल थे. जांच के क्रम में परिजनों के जो आरोप था, उसकी गंभीरता जांच से की गई. इस क्रम में ये स्पष्ट हुआ है कि जवान संदीप कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार व कुक सद्दाम और मृतक बबलू सिंह के बीच मारपीट हुई थी.
मारपीट में घायल होने के बाद बबलू सिंह खुद से इलाज कराने के लिए अस्पताल गए थे, जहां उनकी मौत हो गई. एसपी की मानें तो मृतक का इतिहास कुछ खास अच्छा नहीं था. वे कई बार शराब मामले में जेल जा चुका था. वो अक्सर शराब के नशे में रहता था. इस कारण उसकी सिपाहियों के साथ नोकझोंक होते रहती थी. घटना वाले दिन भी ऐसा ही हुआ था. इसके बाद कुक सद्दाम मौके पर से निकल गया था. जबकि बबलू सिंह पैदल चलकर अस्पताल गए.
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि रात के 12:15 बजे के आसपास वे अस्पताल पहुंचे, जहां उनका 12 घंटे तक उपचार हुआ. अस्पताल के लोगों ने परिजनों को उनके एडमिट होने की सूचना देने का प्रयास भी किया था. अस्पताल में डॉक्टर ने नोट बुक में लिखा भी है कि परिजन नहीं होने के कारण उन्हें रेफर नहीं कर सकते. लेकिन काफी इलाज के बाद उनकी मौत हो गई.
पुलिस कप्तान ने बताया कि तीनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं, पुलिसिया दबाव के कारण नामजद रसोइया सद्दाम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक की पिटाई हुई थी. लेकिन पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. एफएसएल की टीम ने सैंपल कलेक्ट किया है, कुछ दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी.