मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट से मंत्री मुकेश सहनी की बर्खास्तगी हो चुकी है. वीआईपी प्रमुख सहनी को हटाए जाने के पहले से ही वे बीजेपी के निशाने पर हैं. अब भाजपा नेता और राज्य सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahanawaz Hussain) ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) पर जमकर निशाना साधा है. मोतिहारी पहुंचे हुसैन ने कहा कि भाजपा नेताओं को छुटभैय्या की संज्ञा देने वाले पूर्व मत्स्य पालन मंत्री अपने आप को सरकार समझने लगे थे. उन्हें भाजपा ने अपने कोटे से मंत्री बनाया, विधान पार्षद बनाया. इतना ही नही अपने स्वयंसेवको को देकर चुनाव में चार सीट दिलाया, जिसके बाद वो अपने को बड़े नेता सरकार समझ गए.
शाहनवाज ने कहा कि सहनी हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी को अपशब्द बोलने लगे. अब उनके विधायक छोड़ कर भाजपा में मिल गए, तभी उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये था लेकिन उन्हें बर्खास्त करना पड़ा है. हमारे नेता को मोदिया, योगिया बोलने लगे तो हमने उन्हें हटा दिया. एक सवाल के जबाब में मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जीतन राम मांझी अच्छे इंसान हैं. वो एनडीए में बने रहेंगे.
बता दें कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी नीतीश मंत्रिमंडल से बाहर हो गए हैं. रविवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी अनुशंसा की थी, जिसपर राज्यपाल ने मुहर लगा दी. इसके साथ ही बाद मुकेश सहनी का मंत्री पद छिन (Mukesh Sahni Dismissed From Nitish Cabinet) गया. मुकेश सहनी बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री थे. हालांकि मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा इसकी सुगबुगाहट पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. रविवार को इसपर मुहर लग गयी.
इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल और भाजपा विधानमंडल दल के नेता तथा उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तीनों विधायक अब भाजपा का हिस्सा हैं. उनका भाजपा विधायक दल में विलय हो चुका है. इसलिए अब वीआईपी के पास कोई विधायक नहीं बचा है. साथ ही, अब वीआईपी राजग का हिस्सा नहीं है. इसलिए मुकेश सहनी को पदमुक्त कर दिया जाए. भाजपा के इन दोनों पत्रों के बाद मुख्यमंत्री ने वीआईपी प्रमुख सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की सिफारिश राज्यपाल से कर दी.