उत्तराखंड में धामी फिर बनेंगे सीएम? 20 मार्च को मंत्रियों के नाम का भी हो सकता है एलान

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

Uttarakhand New Government : उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के तत्काल बाद विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए सरकार का संपूर्ण रूप में सदन में होना जरूरी है। इसीलिए माना जा रहा है कि मंत्रियों के ऐलान और शपथ में इस बार देरी की संभावना नहीं है।

इस बीच उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर कवायद जारी है। दिल्ली में मेल-मुलाकातों का दौर भी चल रहा है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूदा वक्त में दिल्ली में हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि होली के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और उसी में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। हालांकि, इस बात की भी प्रबल संभावनाएं बन रही हैं कि कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी को फिर से जिम्मेदारी दी जाए।

बताया जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी से कुछ विधायक खूब प्रभावित हैं। उनके लिए ये विधायक खुद की सीट भी छोड़ने को तैयार हैं। ऐसे में इन संभावनाओं को बल मिलता है कि धामी को फिर से सीएम पद मिल सकता है। हालांकि, यह पार्टी शीर्ष नेतृत्व को ही तय करना है कि वो उत्तराखंड को लेकर क्या फैसला लेते हैं?

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चयन के साथ-साथ नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों के चयन का होमवर्क भी अंतिम दौर में है। भाजपा विधायक दल की बैठक होली के बाद 20 मार्च को प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होने के साथ ही नए मंत्रियों के नामों का भी ऐलान कर दिया जाएगा। 

भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड की नई सरकार का खाका करीब-करीब तय कर लिया है। इसी दिन नेता सदन के चयन की औपचारिकता पूरी की जाएगी और उसी दिन विधायकों को शपथ दिलाने की भी तैयारी है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नए मुख्यमंत्री के नाम पर शीर्ष नेतृत्व फैसले के करीब आ चुका है।

विधायकों की बैठक में नाम के ऐलान की रस्म अदायगी ही होनी है। मुख्यमंत्री के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व ने मंत्रिपरिषद के चेहरों पर भी होमवर्क शुरू कर चुका है। 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय और जातीय संतुलन के आधार पर नई मंत्रिपरिषद के गठन की कवायद चल रही है। मंत्रियों की दिल्ली दौड़ को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *