BSEB Bihar Board 12th Result 2022 Live Updates : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 कुछ घंटे बाद दोपहर 3 बजे बीएसईबी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी होगा। नतीजों की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे।
पटना के विकास भवन में स्थिति शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी। बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट ( Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ जारी होगा।
BSEB Bihar Board 12th Result 2022 : मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट परिणाम घोषित करने के मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा ( BSEB 12th Result 2022 ) में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थीं।
बता दें कि कि 13 लाख 46 हजार छात्र-छात्राओं की इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक 1471 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई। 26 फरवरी से बारकोटेड कॉपियों की जांच शुरू हुई थी। बहरहाल, देश भर के परीक्षा बोर्डों में सबसे पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा लेने और उसका रिजल्ट देने वाला बिहार बोर्ड पहला है।
BSEB Bihar Board 12th Result 2022 Live Updates : यहां पढ़ें बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का ताजा अपडेट
12:10 PM – इन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट मार्कशीट-
biharboardonline.com , biharboardonline.bihar.gov.in , secondary.biharboardonline.com
11:50 AM – जानें कौन थे पिछले वर्ष के टॉपर
पिछले वर्ष (2021) में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। ये रिजल्ट 2020 वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।
11:10 AM – Bihar Board Inter Result 2022: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
– biharboardonline.bihar.gov.in तथा biharboardonline.in पर जाएं।
– Bihar Board Inter Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें।
– अन्य किसी क्रेडेंशियल्स को भरकर लॉग इन करें।
– लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
10:25 AM – पटना के विकास भवन में स्थिति शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी।
10:25 AM – 2021 में इंटर में पहले 78.26 फीसदी हुए थे पास, अब 85.53 फीसदी हुए
वार्षिक परीक्षा 2021 के पूर्व में घोषित इंटर परीक्षा के नतीजे में 13,40,267 विद्यार्थियों में से 10,48,846 विद्यार्थी यानी 78.26 फीसदी पास हुए थे। ग्रेस देने के बाद 85.53 फीसदी पास हो गये थे।
10:15 AM – बिहार बोर्ड ग्रेस मार्क्स पॉलिसी
अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 नंबर से फेल हो जाता है तो उसे 8 नंबर बतौर ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है। वहीं अगर छात्र 4-4 नंबर से दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे ग्रेस मार्क्स के तौर पर 4-4 नंबर देकर पास घोषित कर दिया जाता है। पिछले साल ग्रेस मार्क्स की मदद से इंटर में 97,474 विद्यार्थी और पास हुए थे। इनमें आर्ट्स के 53,939, कॉमर्स के 1,814, साइंस के 41,691 और वोकेशनल के 30 विद्यार्थी पास हुए थे।