SHARE
Railway News : (छपरा)। छपरा-सोनपुर रेल खंड पर ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना के बाद सोनपुर रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त बिहार के नालंदा जिला निवासी 38 वर्षीय गीता रानी के रूप में की गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह ट्रेन से जा रही थी. इसी बीच ट्रेन से गिर पड़ी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ट्रेन में सवार उसके परिवार वालों के द्वारा उसकी शिनाख्त की गई. शव की शिनाख्त के बाद सोनपुर रेल पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालो मे कोहराम मचा रहा.