Cricket News : (खेल डेस्क)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (11 फरवरी) की शाम को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद। सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा।