बिहार : डेरनी लूटकांड का 72 घंटे में पुलिस ने किया उद्भेदन, 2.79 लाख के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

जुर्म ताज़ा खबर
SHARE

छपरा। जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशिया सुल्तानपुर रोड में बीते दिनों हथियारबंद अपराधियों द्वारा ₹7.5 लाख लूट मामले का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि 6 सितंबर की संध्या डेरनी थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव निवासी शादाब आलम अपने चाचा आजाद आलम के साथ बैंक से ₹8.5 लाख निकालकर ₹1 लाख पॉकेट में रखने के बाद ₹7.5 लाख झोले में रखकर मोटरसाइकिल की डिक्की में डाल बाइक से अपने घर जा रहा था.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि डेरनी थाना अंतर्गत महेशिया सुल्तानपुर रोड में चार अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹7.5 लाख रुपये का थैला लूट लिया था. जिसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए थे. इस मामले में सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में उनके द्वारा एक टीम गठित कर सघन छापेमारी शुरू की गई.

Also Read-बिहार : भाड़ा मांगने पर महिला ने पर्स से चाकू निकाल रिक्शेवाले को भोंका

इस दौरान पुलिस ने 72 घंटे के अंदर उस लूट कांड का उद्भेदन करते हुए लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को ₹2.79 हजार लूट की रकम एवं लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार गांव निवासी 22 वर्षीय अरविंद्र कुमार एवं 19 वर्षीय उज्जवल कुमार है.

दोनों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त ₹2.79 लाख बरामद कर लिए हैं. वही गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर इस लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शेष रुपये की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

छापेमारी टीम में सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ डेरनी थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना अध्यक्ष एवं पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दास आदि पुलिसकर्मी शामिल थे.