Delhi University Reopen: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बंद हुआ दिल्ली विश्वविद्यालय 17 फरवरी को खोल दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी को खोले जाने की मांग को लेकर कुछ छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे। यूनिवर्सिटी को फिर से खोले जाने की जानकारी डीयू प्रॉक्टर प्रो रजनी अब्बी ने दी। उन्होंने कहा कि फिजिकल कक्षाओं, परीक्षाओं के संचालन पर पूरा नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय फिर से खुलने के समय कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करेगा।
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने पहले कहा था कि विश्वविद्यालय कुछ दिनों में खुल जाएगा और वे इस संबंध में रणनीति तैयार करेंगे।
वीसी ने कहा, “अगर डीडीएमए 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता की अनुमति देता है, तो हम निश्चित रूप से कैंपस को फिर से खोल देंगे, लेकिन हम अपने छात्रों को कैंपस लौटने के लिए कुछ दिनों का समय देंगे, जैसे कि 10 दिन, क्योंकि अधिकांश छात्र दूसरे राज्यों से हैं। हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे।”
बता दें कि इससे पहले छात्रों ने कैंपस को फिर से खोलने की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की ओर से आयोजित किया गया था। SFI ने कहा कि 400 से अधिक छात्रों ने “घेराओ” में हिस्सा लिया।