पटना: अधिकारियों ने सुनी RRB NTPC अभ्यर्थियों की शिकायत, उच्चाधिकार समिति के सदस्यों ने आउटरीच कैम्प का किया दौरा

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE

RRB NTPC Exam : (पटना)। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगा कर अभ्यर्थियों द्वारा किए गए बवाल के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक उच्चस्तरीय कमिटी के गठन किया गया था।गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी एनटीपीसी परीक्षा (NTPC Exam) से जुड़ी शंकाओं के बाद रेलवे बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति (High power committee of RRB) पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के दौरे पर आयी हुई है।

इसी क्रम में दौरे के दूसरे दिन उच्चाधिकार समिति सबसे पहले मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पहुंची जहां रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर में खोले गए आउटरीच कैंप पहुंच कर उसका निरीक्षण किया और वहां उपस्थित लगभग 32 परीक्षार्थियों से फेस टू फेस मिलकर उनके शंकाओं व सुझावों से अवगत हुए।

इस दौरान पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं रेलवे भर्ती बोर्डए मुजफ्फरपुर के चेयरमैन भी उपस्थित थे। इसके उपरांत उच्चाधिकार समिति द्वारा दरभंगा एवं समस्तीपुर पहुंची और वहां खोले गये आउटरीच कैंप पहुंच कर उसका निरीक्षण किया गया एवं वहां उपस्थित परीक्षर्थियों से मिलकर उनके शंकाओं व सुझावों से अवगत हुए। दरंभगा में जहां 11 परीक्षर्थियों ने अपने सुझाव दिये वहीं समस्तीपुर में 15 परीक्षर्थियों ने उच्चाधिकार समिति के समाने उपस्थित होकर अपने ज्ञापन दिये।