भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना अटैक, शिखर-श्रेयस समेत कई खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने की खबर

खेल ताज़ा खबर
SHARE

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना अटैक हो गया है. टीम के कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कोविड पॉजिटिव होने की खबर है. इसके कारण भारत के विरुद्ध होनेवाली वेस्टइंडीज सीरीज (India vs West Indies) के आयोजन पर खतरा खड़ा हो गया है. टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं. सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan ), युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर के पॉजिटिव पाए जाने की खबर है.

बता दें कि वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होनी है. अब सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) के लिए यह बड़ी चिंता वाली बात है. क्योंकि 12 फरवरी को मेगा ऑक्शन भी होना है.
Sportstar की खबर के मुताबिक, कई भारतीय पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों टीमें एक ही होटल में हैं लेकिन उनका फ्लोर अलग-अलग है. 

जानकारी के मुताबिक पहले किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए थे, लेकिन बुधवार को हुए टेस्ट में शिखर धवन सहित कई खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ANI से बात करते हुए कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव होने की बात स्वीकार कर ली है.

उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मालूम हो कि कोरोना के कारण ही सीरीज के वेन्यू में कटौती की गई थी.

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में होने हैं. वहीं टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जानी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका में टीम को वनडे सीरीज में (India vs South Africa) 0-3 से हार मिली थी. वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज से आगाज करने जा रहे हैं.