राहत : बिहार में कम हो रहे कोरोना के केस लेकिन सतर्कता जरूरी, 4063 नए मामले तो 7454 हुए स्वस्थ

कोविड-19 ताज़ा खबर
SHARE

Bihar News : (पटना)। बिहार में कोरोना के केस अब घटने लगे हैं। पिछले तीन दिनों के आंकड़ों को देखें तो दिन प्रतिदिन आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है। जो एक शुभ संकेत है। अगर ऐसे ही कोरोना का डाटा कम होते गए तो निश्चित ही थर्ड लहर को बहुत जल्द पराजित कर लिया जाएगा। जिसकी विशेषज्ञों द्वारा भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सतर्कता और कोविड प्रोटोकॉल का अनुरूप व्यवहार का पालन बहुत जरूरी है।

पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है। जिसके अनुसार बिहार में 4063 नये केस सामने आए हैं। जो 18  जनवरी की तुलना में कम है। वहीं पिछले 24 घण्टे में 7454 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 4063 नये केस के साथ अब बिहार में कुल एक्टिव केस की संख्या 30481 तक पहुंच गई है।

बात करें जिलावार केसेस की तो पटना अभी भी टॉप पर बना हुआ है। 999 नये मरीज के साथ राजधानी पटना नंबर वन है। वहीं दूसरे नंबर पर 296 नये केसेस के साथ समस्तीपुर दूसरे नंबर तो 218 के साथ पूर्णिया तीसरे  और 214 नये संक्रमितों के साथ भागलपुर चौथे पायदान पर है।