बिहार में आज मिले 3526 नए कोरोना संक्रमित, पटना में मिले 1035 केस

कोविड-19 ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar News : (पटना)। पिछले दिनों की तुलना बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है। बिहार में कोरोना संक्रमित नए मरीज पहले की अपेक्षा कुछ कम मिले हैं। बिहार में आज कुल 3526 कोरोना के नए मामले मिले हैं। जबकि पटना में 1035 नए संक्रमित मिले हैं। बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 33122 हो गयी है।

कोरोना के पुराने आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो कल यानी रविवार को बिहार में कुल 5410 नए मामले मिले थे वही शनिवार को 6325 का आंकड़ा था। वही पटना में रविवार को कुल 1575 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 2305 था। वही रविवार को एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बिहार में 35508 थी जबकि शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 35916 थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार कोरोना के नए आंकड़ें इस प्रकार हैं: