PM rally in Punjab: (सेंट्रल डेस्क)। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM rally in Punjab) का काफिला विरोध प्रदर्शनों की वजह से करीब 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। गृहमंत्रालय (Central Home Ministry) ने इसे पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक कहा है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि जिस वक्त पीएम का काफिला फंसा हुआ था उस वक्त राज्य के सीएम ने फोन तक नहीं उठाया।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक के बाद कई ट्वीट कर चन्नी सरकार को घेरा।
जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी।’
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ”गंभीर चूक” करार दिया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया। बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली करनी थी, लेकिन आखिरी मौके पर कार्यक्रम रद्द हो गया। पहले रैली रद्द होने के पीछे बारिश को वजह माना जा रहा था लेकिन अब इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है। गृह मंत्रालय की तरफ से इसपर बयान जारी किया गया है और पंजाब सरकार से जवाब भी मांगा गया है। बीजेपी ने इसपर सीएम चन्नी का इस्तीफा मांगा है। पीएम मोदी करीब 10 बजकर 20 मिनट पर बठिंडा पहुंच गए थे। यहां से वह रैली में जाने वाले थे।