UP Assembly Election 2022 : (पटना)। उत्तर प्रदेश में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव (Uttarpradesh Assembly election) को लेकर राज्य के सभी प्रमुख दल यानी बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) आदि दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। इन चुनावों पर पूरे देश की नजर है। बीजेपी (Yogi Government) की वहां सरकार है और वह पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। वहीं, बिहार में एनडीए (Bihar NDA) के घटक दल पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitanram Mankhi) की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी (Mukesh Sahni) की विकासशील इंसान पार्टी और जेडीयू तीनों दल यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।
ऐसे तो भारतीय जनता पार्टी हम और वीआईपी (VIP Party) को कोई तवज्जो नहीं दे रही है, लेकिन पिछले दो दशक से सहयोगी रहे जेडीय (JDU) के साथ जरूर बातचीत कर रही है। पिछले 2 महीने से जेडीयू के नेता बीजेपी के साथ तालमेल हो जाने का दावा कर रहे हैं, हालांकि, सीटों को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। यूपी चुनाव में जेडीयू बीजेपी गठबंधन (JDU BJP alliance in UP Election) पर सस्पेंस बरकरार है।
वैसे माना जाता है कि उत्तर प्रदेश में बिहार के राजनीतिक दलों का कोई खास जनाधार नहीं है, न ही पूर्व का वैसा कोई चुनावी प्रदर्शन रहा है। एक बात जरूर है कि बिहार और उत्तरप्रदेश भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे के दाँत मजबूती से जुड़े राज्य हैं। इन सबके मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल यूपी में बीजेपी के सहारे राजनीतिक वजूद कायम करने की कोशिश में हैं।
लिहाजा, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए के सहयोगी दल हम और वीआईपी ने चुनावी गठबंधन के लिए बीजेपी पर काफी दबाव बना रखा है। मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली पार्टी वीआईपी फूलन देवी के सहारे जातिगत वोट बैंक को साधने की फिराक में हैं। वे उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश कर चुके हैं।
उस वक्त उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी सरकार ने उन्हें उत्तरप्रदेश में एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया। मुकेश सहनी 165 सीटों पर ताल ठोक रहे हैं, हालांकि, इन सबके बीच बीजेपी दबाव में आने के लिए तैयार नहीं दिख रही।
वहीं, उत्तरप्रदेश में बीजेपी के साथ चुनावी तालमेल पर ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि ”उत्तर प्रदेश में हम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अगर बीजेपी के साथ बात नहीं बनती है तो हम वीआईपी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयारी (HAM and VIP alliance for UP Assembly Election) कर रहे हैं।”
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि एनडीए के बिहार में घटक दलों में से जेडीयू के साथ उत्तरप्रदेश में बीजेपी तालमेल कर कुछ सीटें दे सकती है लेकिन हम पार्टी और वीआईपी पार्टी को उत्तरप्रदेश में भाजपा उतनी गंभीरता से नहीं ले रही और इनके साथ चुनावी गठबंधन की संभावना नगण्य है।