दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान, टीम हुई घोषित

खेल ताज़ा खबर
SHARE

SA vs Ind. oneday series: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। घोषित की गई टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को दी गई है।

बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से अनफिट होने के कारण बाहर रहे थे। वे अभी भी अनफिट हैं इसलिए वे वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे।

चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने कहा, “हम केएल राहुल को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने नेतृत्व क्षमता साबित कर दी है। वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।” बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच पार्ल और केपटाउन में 19, 21,23 जनवरी को खेले जायेंगे।

वनडे टीम इस प्रकार है- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (वीसी) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज