Mujuffurpur News: (मुजफ्फरपुर)। बिहार के मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक की हत्या को लेकर ब्राह्मण समाज के एक प्रदेशस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर से घटना में शामिल हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, परिजनों को मुआवजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग सरकार से की।
गुरुवार, 30 दिसंबर को मुजफ्फरपुर पहुंचे ब्राह्मण संगठनों के इस प्रतिनिधिमंडल में युवा ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 सुभाष पाण्डेय, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के ई0 आशुतोष झा, प्रदेश कमिटी के मनीष मिश्र, जिलाध्यक्ष परशुराम झा, अभिनन्दन पाण्डेय सहित विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के लोग शामिल थे जिन्होंने पीडित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी और उनके दुख-तकलीफ को साझा किया।
इस मौके पर ब्राह्मण संगठनों के नेताओं ने कहा कि चंदन पट्टी, सकरा ,मुजफ्फरपुर में ब्राह्मण समाज के होनहार युवा पंकज झा की कल अपराधियों द्वारा उस समय हत्या कर दी गई जब समाज सुधार यात्रा के क्रम में कुछ ही दूरी पर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार सभा को संबोधित कर रहे थे। सारा जिला प्रशासन उनकी आगवानी और सुरक्षा में व्यस्त था। फिर भी न तो मुख्य मंत्री और न ही आज तक कोई जिला प्रशासन का वरीय अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने पहूंचा है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश से ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल युवा ब्राह्मण चेतना मंच और राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के एक शिष्टमंडल ने जिला कमिटी के साथ पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा मांग किया कि परिजनों को मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाय तथा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।
ब्राह्मण संगठन के लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य के मारे जाने से परिवार असहाय हो गया है। पंकज झा के बच्चों ,पत्नी तथा बृद्ध पिता के जीवन यापन तथा बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था सरकार शीघ्र करे और अपराधियों को कठोर सजा दे।
देश एवं बिहार के जिलों की ताजा खबरें और अपडेट अब एक क्लिक पर सीधे अपने मोबाइल पर देखें। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें बिहारी खबर लाइव ऐप। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.biharikhabarlive