Omicron: देश में ओमिक्रोन के केस 781 तक पहुंचे, दिल्ली में सर्वाधिक, जानें राज्यों के ताजा अपडेट

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

India Omicron Update: देश में ओमिक्रोन का संक्रमण (Omicron Infection) दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या 781 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है। यह नया वेरिएंट अब तक 21 राज्यों में दस्तक दे चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने बुधवार, 29 दिसंबर 2021की सुबह ओमिक्रोन को लेकर ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार भारत में इस नए ओमिक्रोन वैरिएंट के अब कुल 781 मामले हो गए हैं। इनमें से 241 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

बात अगर सबसे ज्यादा मरीजों वाले इलाके की करें तो दिल्ली में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। राजधानी में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 238 हो गए हैं। वहीं 57 मरीज ठीक भी हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई पाबंदियां लग दी है। दिल्ली में मंगलवार से येलो अलर्ट लागू हो गया है।

वहीं सरकार ने सार्वजिक परिवहन को 50% क्षमता के साथ चलाने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने से मामले बढ़े हैं। ओमिक्रोन के एक भी मरीज को अब तक ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है।

उधर पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अब 167 मामले हो गए हैं, जबकि 72 लोग रिकवर हो गए हैं। वहीं गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, कर्नाटक में 34, तमिलनाडु में 34, हरियाणा में 12, पश्चिम बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, ओडिशा में 8, आंध्रप्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू और कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख और मणिपुर में 1-1 केस हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,195 मामले दर्ज किए गए। इन नए केस के साथ एक्टिव मामलों की संख्या 77,002 हो गई है।