SHARE
छपरा। अमनौर थाना क्षेत्र के एसएच 73 स्थित अमनौर-सोनहो मुख्यपथ के बीच खोड़ीपाकर खर्ग गांव के पास एक अनियंत्रित मुर्गा लदा पिककप गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गया। घटना शुक्रवार की सुबह की है। पेड़ से गाड़ी की हुई इस टक्कर में पिककप के परचखे उड़ गए।
इस दुर्घटना के बाद गाड़ी में लदा मुर्गा चारो तरफ बिखरकर डाकने लगे। घटना को देख लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी पर सवार चालक समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हैं।घायलों का उपच्चार स्थानीय अस्पताल में कराया गया।
घटना के संदर्भ में पीड़ित चालक मोहमद मुस्ताक की मानें तो वह मुर्गा लोड कर पटना से मशरक के दुमरसन के लिये चला था। जहां खोड़ीपाकर खर्ग गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन ने चकमा दे दिया। जिससे बचने के दौरान यह हादसा हो गया।