Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर विशेष अभियान चलाकर रेल थाना के द्वारा बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से 294 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार किया गया है. समस्तीपुर
रेल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के साथ यह कार्रवाई की गई है.
छपरा जंक्शन जीआरपी थाना से सअनि संजय कुमार महाराज के द्वारा छपरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस के बोगी संख्या D2 में शौचालय के पास चेकिंग के दौरान एक कारोबारी को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार शराब कारोबारी सिवान जिला के तरवारा थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेपुर खमहौरी निवासी लालबाबू यादव का पुत्र आशुतोष कुमार बताया गया है. जिसके पास से लाल रंग के ट्रॉली बैग से 196 पीस रेडीको 8PM स्पेशल रेयर एंड ब्लेन्ड ऑफ स्कॉच व्हिस्की एवं एक पिट्ठू बैग से 30 पीस Tuborj प्रीमियम बियर तथा एक काले रंग के पिट्ठू बैग से 68 पीस 8 PM स्पेशल रेयर एंड ब्लैड स्कॉच व्हिस्की बरामद किया गया.
जिसपर निर्माण एवं बिक्री यूपी लिखा हुआ है. इस मामले में रेल थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सअनि संजय कुमार महाराज के लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना छपरा कांड संख्या 177/21 के तहत गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष कुमार के विरुद्ध दर्ज किया गया है.