Railway News: यात्रा करने के पहले पढ़ लें यह खबर, छपरा-बलिया रेलखंड पर कई गाड़ियां निरस्त, यहां देखें सूची

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Railway News:वाराणसी(10 दिसम्बर,2021)।रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के छपरा-बलिया रेल खण्ड का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसे लेकर रेलखंड के गौतमस्थान स्टेशन पर प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य कराये जाने के कारण 17 से 25 दिसम्बर,2021 तक कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है।

निरस्तीकरण-

  • छपरा से 18 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • दिल्ली से 19 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • छपरा से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • सीवान से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

  • जयनगर से 17, 19 एवं 24 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 17, 19, 22 एवं 24 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • नई दिल्ली से 16 एवं 18 से 23 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • दरभंगा से 18 एवं 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • अहमदाबाद से 22 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • गोंडिया से 21 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • डा0 अम्बेडकरनगर जं0 से 23 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 19305 डा0 अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे पर गाड़ियों का नियंत्रण-

  • 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 17 एवं 19 दिसम्बर,2021 को 50 मिनट एवं 21 दिसम्बर,2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 17 दिसम्बर,2021 को 30 मिनट, 22 दिसम्बर को 45 मिनट एवं 24 दिसम्बर,2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 18 दिसम्बर,2021 को 25 मिनट एवं 20 दिसम्बर,2021 को 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 25 दिसम्बर,2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

  • सूरत से 15 से 24 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट की जायेगी एवं यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • छपरा से 17 से 25 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस बलिया से चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • सियालदह से 16 से 24 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा स्टेषन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी । यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • बलिया से 17 से 25 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा स्टेषन से चलाई जायेगी । यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त
  • रहेगी।

रि-शिड्यूलिंग-

  • आजमगढ़ से 21 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़़ से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी ।
  • छपरा़ से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी।