Patna News: दुबई से पटना आये दो लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

कोविड-19 ताज़ा खबर
SHARE

Patna News: दुबई से पटना (Dubai to Patna) आये दो यात्री कोरोना संक्रमित (Corona infection) पाये गये हैं। ये दोनों यात्री कुछ दिनों पहले दुबई से पटना आये थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संक्रमितों के घर पहुंची। जब दोनों की कोरोना की जांच (Corona Updates) की गयी, तो दोनों संक्रमित पाये गये। इसके बाद स्वास्थ्य महकमें में हडक़प मच गया।

इसकी पुष्टि रविवार को पटना (Patna) की सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि जो भी लोग विदेश से आ रहे है। उनकों ट्रेस करके सैंपल लिया जा रहा है। उसके बाद लैब में भेजकर उनका जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दोनों संक्रमित यात्री को अब कंफर्मेशन जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन संक्रमितों के साथ-साथ दो लोगों को भी कोरोना की जांच करायी गई। लेकिन, उनका रिर्पोट निगेटिव पायी गयी है।

सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी ने कहा कि जो लोग बाहर से एयरपोर्ट पर आ रहे है। उनकों 72 घंटे के अंदर का रिर्पोट दिखाना होगा। अगर रिर्पोट निगेटिव है, तो उनको अपने घर जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि अगर रिर्पोट निर्धारित समय का नहीं है, तो उनको एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच कराना होगा। जांच रिर्पोट निगेटिव आयी तो उनको घर जाना जाने की अनुमति दी जाएगी।