Siwan News: दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के परिवार के लिए सोमवार, 15 नवंबर 2021 दोहरे खुशी का दिन है। एक तरफ जहां उनकी बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab Marriage) की आज पूरे धूमधाम से शादी संपन्न हुई। वहीं, उनके बेटे ओसामा के वलीमे (Waleema) की दावत भी दी गई।
बरातियों के लिए लजीज व्यंजन से लेकर आम लोगों के लिए खास इंतजाम किया गया था। अतिथियों के लिए लगभग 5 एकड़ में व्यवस्था की गई थी। पिछले 10 दिनों से शादी के इंजताम का लगातार काम चल रहा था।
शादी की पूरी तैयारियां शहाबुद्दीन के बेटे ओसमा की देख रेख में हो रही थी, जिसमें देश और दुनिया के कई बड़े-बड़े चेहरो को न्यौता भेजा गया था। ओसमा ने खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री RCP सिंह, अबु आजमी, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, संजय दत्त सहित अन्य कई VIP को आमंत्रित किया था।
दुल्हन के सुर्ख लाल जोड़े में सजी-धजी हेरा शहाब की शादी (Marriage) पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी (Motihari) के रानीकोठी से चर्चित किसान सैय्यद इफ्तिखार खान के डॉक्टर बेटे शादमान से हुई। दोनों ने MBBS की पढ़ाई की है।
सोमवार को शादमान लगभग दो सौ गाड़ियों में अपनी बारात लेकर सीवान (Siwan) के प्रतापपुर स्थित मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पहुंचे। यहां उनका धूम-धाम से स्वागत किया गया और दूल्हा-दुल्हन का शाही अंदाज में निकाह संपन्न हुआ।
इस खास आयोजन के लिए मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर और आयोजन स्थल को काफी आकर्षक तरह से सजाया गया था। काफी दूर तक फैले हुए इलाके में टेंट लगाया गया था। इसके निर्माण की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। हेरा शहाब के निकाह के अलावा सोमवार को ही मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का रिसेप्शन भी हुआ। यह दोनों कार्यक्रम शाही अंदाज में संपन्न हुए।
हेरा शहाब की शादी में तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, पप्पू यादव समेत कई खास मेहमान शरीक हुए। तेजस्वी यादव के पहुंचते ही वहां काफी भीड़ जुट गयी। आरजेडी के कार्यकर्ता और तेजस्वी के समर्थक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। वहीं, शादी में शामिल होने पहुंचे पप्पू यादव ने ओसामा को गले लगाकर बधाई दिया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी से काफी देर तक बातचीत की।