PM Jan Dhan : जनधन अकाउंट खाताधारक के लिए जरूरी खबर,जानें क्या करेंगे तो मिलेगा 1.30 लाख का फायदा

अर्थव्यवस्था ताज़ा खबर
SHARE

PM Jan Dhan Account: जनधन अकाउंट खाताधरक के लिए जरूरी खबर है। सरकार ने एक आदेश जारी किया है। जिसका पालन करने पर 1 लाख 30 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। इसके लिए बस आधार कार्ड को जन धन खाते से लिंक करना होगा। आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं फायदा।

जन धन योजना के अकाउंट धारक को एक लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर मिलता है। अगर खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा तीस हजार रुपए के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।
ऐसे करें अकाउंट को आधार से लिंक
1. बैंक जाकर अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं।
2. इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासबुक लेकर जाएं।
3. अब मैसेज भेज भी खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं।
4. एसबीआई के ग्राहक लिंक करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर से UIDandlt;SPACEandgt;आधार नंबरandlt;SPACEandgt; अकाउंट नंबर लिखकर 567676 पर एसएमएस कर सकते हैं।
5. एटीएम से भी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
वोटर कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, अथॉरिटी से जारी लेटर जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो। गजेटेड ऑफिसर द्वारा जारी पत्र जिस पर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *