NE Railway: (बिहारी खबर)।पूर्वोत्तर रेलवे के GM (महाप्रबन्धक) विनय कुमार त्रिपाठी एवं DRM (मंडल रेल प्रबंधक) के प्रबंधक रामाश्रय पांडे ने गोरखपुर-छपरा- थावे-कप्तानगंज रेल खण्ड पर यात्री सुविधाओं, गैर पारम्परिक लदान, रेल राजस्व (Rail revenue) में वृद्धि एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वह एक दिवसीय दौरे पर छपरा जंक्शन (Chapra Junction) पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफार्म पर सामान्य यात्री हाल, विभिन्न श्रेणी के यात्री प्रतीक्षालय, विश्रामालय एवं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन के सेकेंड इन्ट्री पर चल विकास कार्यों का कार्य योजना देखी और सेकेंड इन्ट्री पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यो के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी तथा कार्य योजना की समीक्षा की और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सभी विकास कार्यो को उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया.
इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक (GM NE Railway) ने छपरा स्टेशन पर व्याप्त यात्री-सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया. उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, कोविड नियामकों (Vividh protocol) के पालन एवं स्टेशन के कार्यलयों के रख-रखाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया.
इससे पूर्व वे अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से मंडल रेल प्रबंधक (DRM) एवं अधिकारियों समेत विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण (Window trailing inspection) करते हुए सिवान जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 01 पर स्थित सामान्य यात्री हाल, स्टेशन परिसर, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र (Computerised Passenger reservation centre), सार्वजनिक शौचालय एवं पेय जल के वाटर बूथों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक पुश ट्राली से सीवान गुड्स शेड पहुंचे और मंडल रेल प्रबंधक एवं इंजीनियरिंग के अधिकारियों से शेड के विस्तारीकरण पर प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने, अप्रोच रोड को दुरुस्त करने तथा समपार सं 90सी की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया.
इसी क्रम में महाप्रबंधक एकमा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों समेत यात्री सुविधा विकास के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्य योजना की समीक्षा की और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.
महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से अधिकारियों समेत विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए छपरा जंक्शन पहुंचे थे.
निरीक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाप्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल शटल से वाराणसी मंडल के छपरा-गोपालगंज-थावे-कप्तानगंज रेल खण्ड के निरीक्षण हेतु अधिकारियों समेत रवाना हुए.
अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये श्री त्रिपाठी ने स्टेशनों की साइडिंग में हाईमास्ट के प्रावधान, प्लेटफार्म तक सामान पहुंचाने के लिये रैम्प लगाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज, प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं लिफ्ट तथा स्कैलेटर का प्रावधान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया.
इस अवसर पर जीएम एवं डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 जेके सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नरेंद्र जोशी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य श्री एके सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कर्षण पंकज केशरवानी समेत वरिष्ठ रेल पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.
55 सी ढ़ाला के अंडरपास निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
छपरा-बलिया रेलखंड स्थित 55सी ढाला स्थित अंडरपास निर्माण कार्य अधूरा होने को लेकर मोहम्मदपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की तरफ से महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसके माध्यम से उस अंडरपास के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की गयी.
बताते चलें कि 55c ढाला का अधूरा निर्माण होने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है. जिससे परेशान होकर आज महम्मदपुर ग्राम के सैकड़ों ग्रामीणों ने वाराणसी डीआरएम और जीएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने को लेकर आग्रह किया.