Chhath Puja : समस्तीपुर में छठ घाट पर हादसा,गंगा के कटान से कई लोग नदी में गिरे

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Chhath Puja : समस्तीपुर में (Samastipur Chhathghat hadsa) छठ पूजा के दौरान हादसा हो गया। यहां अचानक गंगा घाट (Ganga Ghat) पर कटान शुरू हो गया। इससे अर्ध्य देने पहुंचे कई लोग गंगा में गिर गए। इनमें कई महिलाएं भी थीं। घटना होते ही अफरातफरी मच गई। हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

सभी के नदी से सुरक्षित बाहर आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान कई लोगों का दौरा और पूजन सामग्री नदी की तेज धारा में बह गई।
जिले के पटोरी प्रखंड (Shahpur patori news) के रुन्नी भूंईया घाट (Runni Bhuiya ghat) एवं हरपुर सैदाबाद के बीच गंगा किनारे घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य (Arghay) देने बड़ी संख्या में व्रती औऱ उनके परिवार के लोग पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक गंगा में भीषण कटाव शुरू हो गया।

इससे पहले कि लोग संभलते या अपने सामान संभालते लगभग एक दर्जन व्रती और उनके परिजन नदी की गिर पड़े।
अचानक हुए हादसे से गंगा घाट पर चीख पुकार के साथ अफरातफरी मच गयी।

वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाई और सभी व्रती और उनके परिजनों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान दर्जनों व्रतियों के सूप, दौरा, पूजन सामग्री और अन्य सामान इस दौरान गंगा नदी में विलीन हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *