Aaj ka Mausam, 8 November: बिहार में मौसम सामान्य, जानें अपने राज्य का हाल

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Aaj ka Mausam, 8 November: प्रशांत महासागर में ला-नीना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण उत्तर भारत में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, ला नीना के बढ़ते प्रभाव से उत्तरी गोलार्ध में तापमान सामान्य से कम होने वाला है। इसके चलते भारत के उत्तरी इलाके में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के राज्यों में पारा सामान्य से तीन डिग्री तक नीचे गिर सकता है। प्रशांत महासागर में ला-नीना के प्रभाव के चलते उत्तर भारत सहित उत्तरपूर्व एशिया में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की भविष्यवाणी की गई है।

वहीं, प्रदूषण की वजह से राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में हवा का स्तर खराब बना हुआ है। रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुएं और धूल की मोटी चादर देखने को मिली। इधर पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी भागों में नजर आने लगा है। बिहार, झारखंड, यूपी सहित कई राज्‍यों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है।

बिहार के मौसम का क्या है हाल

इधर, बिहार में बीते दो सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है। प्रदेश में पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा के निरंतर प्रवाह से तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की जा रही है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम सामान्य रहने के साथ न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। बिहार के कुछ स्थानों पर अगले दो से तीन दिनों तक उच्च स्तर के बादल छाए रहेंगे। वहीं मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त कुहासा छाया रहेगा।

यूपी में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंढ

बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां अब गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के निष्क्रिय होते ही यूपी के तापमान में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी।

रविवार को राजधानी लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों का अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, प्रयागराज और गोरखपुर सहित कई जिलों में तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी।

Heavy to very heavy rainfall is very likely over #TamilNadu and Coastal districts of #AndhraPradesh between November 9 and 11. #WeatherForecast #TamilNaduRains

https://t.co/LftqzXNoam

तमिलनाडु में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

इधर, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में शनिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। रविवार, 7 नवंबर को राजधानी चेन्नई में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलजमाव के कारण यातायात सेवा भी प्रभावित हुई हैं। भारी बारिश के चलते चेन्नई के दो जलाशयों से पानी छोड़े जाने की तैयारी शुरू कर दी गई जिसको लेकर प्रशासन ने रविवार को लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *