New Trains 2021 : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये ट्रेन संख्या 03761/03762कोलकाता-नौतनवा-कोलकाता वाया दानकूनी पूजा विशेष गाड़ी कोलकाता से 05 एवं 08 नवम्बर, 2021 दिन शुक्रवार एवं सोमवार को चलाया जाएगा।
वहीं, नौतनवा से 06 एवं 09 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार एवं मंगलवार को 02 फेरों के लिये यह ट्रेन चलायी जायेगी। इन गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
03761 कोलकता-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी 05 एवं 08 नवम्बर, 2021 दिन शुक्रवार एवं सोमवार को कोलकता से 18.30 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान से 19.58 बजे, दुर्गापुर से 20.50 बजे, आसनसोल से 21.18 बजे, मधुपुर से 22.24 बजे, जसीडीह से 22.57 बजे, झाझा से 23.35 बजे, दूसरे दिन कियूल से 00.32 बजे, मोकामा से 01.07 बजे, पटना से 02.55 बजे, पाटलीपुत्र से 03.25 बजे, छपरा से 05.30 बजे, सीवान से 06.20 बजे, देवरिया सदर से 07.22 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे तथा आनन्दनगर से 09.34 बजे छूटकर कर नौतनवा 11.00 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 03762 नौतनवा-कोलकाता पूजा विषेष गाड़ी 06 एवं 09 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार एवं मंगलवार को नौतनवा से 14.00 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 15.17 बजे, गोरखपुर से 16.50 बजे, देवरिया सदर से 18.11 बजे, सीवान से 19.25 बजे, छपरा से 20.40 बजे, पाटलीपुत्र से 22.10 बजे, पटना से 23.10 बजे, दूसरे दिन मोकामा से 00.57 बजे, कियूल से 01.32 बजे, झाझा से 02.45 बजे, जसीडीह से 03.14 बजे, मधुपुर से 03.42 बजे, चितरंजन से 04.24 बजे, आसनसोल से 04.47 बजे, दुर्गापुर से 05.23 बजे तथा वर्द्धमान से 06.35 बजे छूटकर कोलकाता 09.10 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।