IND vs AUS 2nd T20I Heighlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया,सीरीज में 2-0 की बढ़त

खेल ताज़ा खबर
SHARE



IND vs AUS 2nd T20I Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 44 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चार विकेट खोकर 235 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना सकी दूसरे टी 20 मैच में भारत पहले करेगा बल्लेबाजी। आस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (26 नवंबर) को खेला जाएगा

भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। यशस्वी जायसवाल ने 53, ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 और ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने नौ गेंद में 31 रन बनाए। ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे ओवर में टीम का स्कोर 30 रन पहुंच गया। हालांकि, शॉर्ट 19 रन बनाकर आउट हुए और कंगारू टीम पटरी से उतर गई। इंग्लिस दो रन और मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। स्टोइनिस और डेविड ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी कराई, लेकिन डेविड के आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई। डेविड ने 37 और स्टोइनिस ने 45 रन बनाए। अंत में मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला

भारत ने बनाए 235 रन

भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 235/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 53 (24), ईशान किशन ने 52 (32), रिंकू सिंह ने 31 (9) तथा कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 19 (10) रन बनाए।

जायसवाल ने 24 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

भारतीय सलामी बल्लेबाजी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई है। जायसवाल ने महज 24 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं

IND vs AUS 2nd T20I LIVE: आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया निर्णय

दूसरे टी 20 मैच में भारत पहले करेगा बल्लेबाजी। आस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

IND vs AUS 2nd T20I Pitch Reports

ग्रीनफील्ड के मैदान पर तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है। ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबलें में गेंदबाज़ कहर ढा सकते हैं। आपको बता दें कि इस मैदान पर अब तक कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से दो बार रन चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है

यहां आखिरी टी20 मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें  इंडियन बॉलर्स ने अफ्रीकी टीम को 20 ओवर में 8 विकेट गिराकर सिर्फ 106 रन ही बनाने दिये थे। इसके जवाब इंडिया ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल करके जीत हासिल की थी। यहां 10 में से 9 विकेट पेसर ने हासिल किये थे।











बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)