Corona : महाअभियान में टीका लेनेवालों की उमड़ी भीड़, दिव्यांगों को घर पर जाकर लगे टीके

कोविड-19 जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Corona Update : सारण जिले में कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों के मन से झिझक खत्म हो चुकी है। वैश्विक महामारी में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग हो गये हैँ। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन काफी सजग और प्रतिबद्ध है। महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिले में कोविड टीकाकरण के लिए महा-अभियान चलाया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग अपने-अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच जीवन के रक्षा के लिए सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन कराया। टीकाकरण महा-अभियान में पहला डोज लगा चुके लोगों ने टीका के दूसरे डोज लगाने में विशेष रुचि दिखाई। लोगों को अब टीका से किसी तरह की समस्या नहीं है और वह निडर होकर अपनी दूसरी डोज लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका, केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ आदि का सहयोग लिया गया। इतना ही नहीं ग्रामीण स्तर पर त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया।

कोविड-19 टीका लगाने के लिए अब आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म :

अब कोविड-19 टीका लगाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थी कोई भी पहचान पत्र के साथ अपना कोविड-19 का टीका लगा सकते हैं। इसमें लोग वोटर आईडी, पैन कार्ड जैसे अन्य पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं। आधार कार्ड की अनिवार्यता के खत्म होने से वैसे लोग जिसके पास आधार कार्ड नहीं है या आधार कार्ड में किसी तरह की कमी है वह इसका लाभ उठाते हुए अपना टीका लगा सकते हैं।

घर की दहलीज पार कर पहुंची गर्भवती महिलाएं:
कोविड टीकाकरण के प्रति गर्भवती महिलाएं भी काफी उत्साहित दिखी। घर की दहलीज को पार कर कोविड का टीका लेने के लिए पहुंच गयी। टीका लेने के बाद गर्भवती महिलाओं का कहना था कि वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। दूसरी लहर में जो मंजर देखा है वो नहीं देखना पड़े इस वजह से टीकाकरण कराया है। ताकि खुद और आने वाले बच्चे के जीवन की रक्षा हो सके।

चुनौतियों से निजात दिलाने में अपनी दिलचस्पी दिखायें:

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि कोरोना की दोनों लहर से यह स्पष्ट हो चुका है कि कमजोर इम्युनिटी वाले लोग सीधे तौर पर इससे प्रभावित होते हैं। इसलिये हर किसी के लिए टीका जरूरी है। बुजुर्गों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिये अधिक से अधिक युवाओं का भी टीकाकरण जरूरी है। इसलिये टीका लेने में किसी तरह की लापरवाही भविष्य में गंभीर चुनौतियों की वजह बन सकती है। इसलिये लोग जल्द से जल्द टीका लेकर खुद को व अपने परिवार को संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों से निजात दिलाने में अपनी दिलचस्पी दिखायें।

दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर:
आगामी छठ पूजा और दिपावली को लेकर दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों का घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में उन व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जो अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं। आशा कार्यकर्ता के माध्यम से पहचान करायी जा रही है। इसके साथ हीं रेलवे स्टेशन और बस अड्‌डा पर भी कोविड टीका जांच तथा वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *