लखीमपुर: हिंसक ह़ोने लगा किसान आंदोलन,घटना स्थल पर सोमवार को पहुँचेंगे कई नेता

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर राजनीति
SHARE

लखनऊ: नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) हिंसक होने लगा है।किसानों ने यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की दो 2 कारों में आग लगा दी है। इस घटना में 6 किसानों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) रविवार को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीरपुर जा रहे थे. उन्हें रिसीव करने के लिए अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) काफिले के साथ घर से निकले थें, उसी दौरान रास्ते में आशीष मिश्रा और उनके साथ चल रही एक गाड़ी को किसानों ने रोक लिया और उनसे नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने लगे.

यह भी पढे Kanhaiya Kumar: ‘कांग्रेस के लिए दूसरे सिद्धू बनेंगे कन्हैया’, वाम नेता के ‘कांग्रेसी’ बनने का बिहार में दिखने लगा साइड इफेक्ट

मंत्री के बेटे के काफिले का किया घेराव:

किसानों से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) ने अपने ड्राइवर से स्पीड बढ़वाकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान कुछ किसान गाड़ी के सामने आ गए, इस घटना के बाद नाराज किसानों ने मंत्री के बेटे की दो गाड़ियों को फूंक दिया. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के अनुसार इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में 4 उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और 2 अन्य लोग हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने गाड़ियों पर पत्थराव किया, 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.उन्होंने यह दावा किया कि इस घटना के समय उनके बेटे मौके पर नहीं थे. उनके पास इस बात के वीडियो सबूत भी हैं. उधर इस घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। वे अपना गोरखपुर का दौरा बीच में छोड़कर लखनऊ वापस लौटे और अफसरों से मामले की सारी डिटेल ली. उनके निर्देश पर एडीजी समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

कई नेता सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुचेंगे:

इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने अपने एक प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को लखीमपुर भेजने की घोषणा की है. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) के नेतृत्व में जाने वाला यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ित किसानों से मिलकर इस घटना की पड़ताल करेगा।आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने भी सोमवार को लखीमपुर जाने की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे पर एक्टिव हो गई है. कांग्रेस महासचिव आज रात लखनऊ पहुंच रही हैं. वे सोमवार को पीड़ित किसानों से मिलने के लिए लखीमपुर जाएंगी और घायल किसानों से मुलाकात भी करेंगी। राहुल गांधी के भी सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचने की प्रबल संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *