67वीं बीपीएससी परीक्षा में 103 और रिक्तियां, अब कुल 606 पदों के लिए जल्द आएगा विज्ञापन

कैरियर ताज़ा खबर बिहार राष्ट्रीय
SHARE

पटना। अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी- 67वीं बीपीएससी में डीएसपी और कई अन्य पदों की 103 रिक्तियां और शामिल होंगी. एक-दो दिनों में आयोग को इन रिक्तियों के मिल जाने की उम्मीद है. इसके बाद परीक्षा का विज्ञापन निकाल दिया जायेगा.
नयी रिक्तियों के आने के बाद इनकी कुल संख्या 606 हो जायेगी. वर्तमान में यह 503 है, जिनमें एसडीएम के 88 और ग्रामीण विकास पदाधिकारी (आरडीओ) के 133 पद शामिल हैं. 103 पद जो आने वाले हैं, उनमें बिहार पुलिस सेवा के अंतर्गत डीएसपी समेत तीन-चार विभागों की रिक्तियां हैं.

इन रिक्तियों के आने के इंतजार में ही बीपीएससी ने अभी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का विज्ञापन नहीं निकाला है. इनके आते साथ ही विज्ञापन निकाल दिया जायेगा. किसी वजह से यदि अगले एक-दो दिनों में ये रिक्तियां आयोग को नहीं मिल पायीं, तो 503 रिक्तियों के साथ ही आयोग विज्ञापन निकाल देगा और बाद में ये रिक्तियां 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल कर ली जायेंगी.राज्य के छात्र 67वीं बीपीएससी परीक्षा का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शुरू में रिक्तियों के 300 के आसपास में ही रहने की जानकारी मिलने से अधिकतर छात्र निराश थे. लेकिन, बाद में 503 और अब रिक्तियों की संख्या 600 के पार पहुंचने की संभावना से छात्रों में उत्साह है.

यह भी पढे़ बीपीएससी अब छात्रों को एक बार ही देगी मौका,जानियें क्या है पूरा मामला.. –

अब तक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के ट्रेंड को देखें, तो संभवतः इस बार भी इस परीक्षा के लिए चार से पांच लाख तक आवेदन मिलने की संभावना है. बतातें चले की अभी कुछ दिन पूर्व ही आयोग ने अपलीकेशन फाँर्म में सुधार के लिए मात्र एक मौका देने का फैसला लिया है।