यात्रियों को होगी सुविधा: सोनपुर- पंचदेवरी के बीच शुरू हुई अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर बिहार
SHARE

यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। सोनपुर-पंचदेवरी के बीच अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन संख्या 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी का संचलन 16 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक सोनपुर से तथा 17 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक पंचदेवरी हाल्ट से प्रतिदिन किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने उसकी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या – 05241 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 16 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सोनपुर से 16.50 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 17.00 बजे, नयागांव से 17.10 बजे, सीतलपुर से 17.17 बजे, दिघवारा से 17.23 बजे, अवतारनगर से 17.30 बजे, बड़ागोपाल से 17.50 बजे, डुमरी जुआरा से 17.56 बजे, गोल्टेंनगंज से 18.35 बजे, छपरा कचहरी से 19.00 बजे, छपरा से 19.19 बजे, टेकनिवास से 19.28 बजे, कोपा सम्होता से 19.36 बजे, दाउदपुर से 19.44 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें- बिहार: रातोंरात करोड़पति बन गए दो स्कूली छात्र! बैंक खाते में आ गए 900 करोड़ रुपए, अब अपना-अपना अकाउंट चेक करने को लगी कतार

वहीं, एकमा से 19.52 बजे, महेन्द्रनाथ से 19.58 बजे, चैनवा से 20.03 बजे, दुरौंधा से 20.11 बजे, पचरूखी से 20.21 बजे, सीवान से 20.45 बजे, सीवान कचहरी से 20.52 बजे, अमलोरी सरसर से 21.03 बजे, हथुआ से 21.18 बजे, लेन बाजार हाल्ट से 21.39 बजे, सलार खुर्द से 21.45 बजे, फुलवरिया से 21.52 बजे तथा बथुआ बाजार हाल्ट से 21.57 बजे छूटकर पंचदेवरी हाल्ट 22.10 बजे पहुँचेगी।

वहीं, वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या- 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 17 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पंचदेवरी हाल्ट से 06.15 बजे प्रस्थान कर बथुआ बाजार हाल्ट से 06.32 बजे, फुलवरिया से 06.40 बजे, सलार खुर्द 06.47 बजे, लेन बाजार हाल्ट से 06.53 बजे, हथुआ से 07.20 बजे, अमलोरी सरसर से 07.33 बजे, सीवान कचहरी से 07.42 बजे, सीवान से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें- बिहार: 632 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट निकले फर्जी, नौकरी तो नहीं ही मिलेगी होगी FIR भी

जबकि पचरूखी से 08.09 बजे, दुरौंधा से 08.18 बजे, चैनवा से 08.28 बजे, महेन्द्रनाथ हाल्ट से 08.33 बजे, एकमा से 08.40 बजे, दाउदपुर से 08.49 बजे, कोपा सम्होता से 09.15 बजे, टेकनिवास से 09.25 बजे, छपरा से 09.50 बजे, छपरा कचहरी से 10.06 बजे, गोल्टेंनगंज से 10.21 बजे, डुमरी जुआरा से 10.27 बजे, बड़ागोपाल से 10.33 बजे, अवतारनगर से 10.42 बजे, दिघवारा से 10.50 बजे, सीतलपुर से 10.57 बजे, नयागांव से 11.05 बजे तथा परमानन्दपुर से 11.12 बजे छूटकर सोनपुर से 11.40 बजे पहुँचेगी। यह गाड़ी में डेमू रेक से चलायी जाएगी।