छपरा : शहर में एक महिला द्वारा रिक्शा चालक को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया गया. घटना बीती रात की बताई जा रही है. जख्मी रिक्शा चालक छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी स्वर्गीय मोहन महतो का 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार महतो बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उस रिक्शा चालक को महिला के द्वारा नगर थाना अंतर्गत महमूद चौक पर बीती रात्रि में चाकू से गोदा गया है.
हालांकि फिलहाल इस मामले में ज्यादा कुछ खुलकर सामने नहीं आया है. लेकिन महिला के पर्स में चाकू होना और सिर्फ भाड़े की बकझक में उसके द्वारा चाकू भोंके जाने का मामला संदेहास्पद भी बताया जा रहा है और कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी रिक्शा चालक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में जख्मी रिक्शा चालक ने बताया कि वह बीती रात्रि हथुआ मार्केट के समीप रिक्शा लगाया था. तभी एक महिला आई और उसे दहियावां चलने के लिए कहा.
उसका कहना है कि इसके बाद वह उस महिला को रिक्शा पर बिठाकर महमूद चौक पहुंचा जहां उसके द्वारा जब उस महिला से भाड़ा मांगा गया तो उस महिला ने पर्स से चाकू निकालकर उसके ऊपर वार कर दिया. इस दौरान उस महिला के द्वारा उसके कंधे, सीने और पेट पर चाकू से वार किया गया.
Also Read-लफंगों के डर से छात्राओं ने स्कूल आना किया बंद तो अब शिक्षिकाओं के पीछे पड़े, थाने में शिकायत दर्ज
जिससे वह जख्मी हो गया और उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वही सूत्रों की माने तो उसके द्वारा महिला सवारी से बदतमीजी की गई थी. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में बयान दर्ज नहीं होने के कारण विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. वहीं रात्रि होने के कारण उस महिला के विषय में भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.
लेकिन सवाल यह उठता है कि उस महिला के पर्स में चाकू था और उसने जिस तरह से उसके ऊपर हमला किया है वह भी कातिलाना अंदाज है. वैसे यह विषय अब पुलिसिया जांच का है.