छपरा. 15 अगस्त पर किसी आतंकी हमले की संभावना को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जिले में भी अलर्ट जारी है. जिला प्रशासन जहां चुस्त-दुरुस्त है, वही छपरा जंक्शन के चप्पे-चप्पे की छानबीन डॉग स्क्वायड की मदद से की जा रही है. इस दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म सहित सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल घर की डॉग स्क्वॉयड से जांच की गई. वही जंक्शन से आने जानेवाली ट्रेनो की डॉग स्क्वायड से जांच की गई.
इस बाबत रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार राय ने बताया कि 15 अगस्त पर आतंकी हमले की संभावना को लेकर किसी अप्रिय घटना के मद्देनजर जंक्शन पर एहतियात बरता जा रहा है. एहतियात के तौर पर जंक्शन परिसर एवं आनेजाने वाले सभी ट्रेनो की डॉग स्क्वायड से जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि साथ ही सभी यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सबकुछ सामान्य पाया गया है. इस मौके पर आरपीएफ के सभी जवान भी शामिल रहे. 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर छपरा जंक्शन पर विशेष अभियान चलाया गया.