छपरा: 24 घंटे के अंदर लूट कांड का हुआ उद्भेदन, लूटी गई रकम एवं कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण पुलिस ने जिले के बनियापुर थाना इलाके में हुए लूट कांड का 24 घँटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर बनियापुर थाना पुलिस ने टीम बनाकर 24 घंटे के अंदर लूट मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को लूटी गई रकम एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि बीते दिन बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर गांव निवासी करीमन साह के पुत्र भगवान साह से अपराधियों ने कट्टे का भय दिखाकर उनसे ₹8000 नकद एवं एक मोबाइल लूट लिया था.

इस मामले में पीड़ित व्यवसायी भगवान साह के द्वारा बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर बताया गया था कि वह थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर चौक स्थित अपनी मिठाई दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच दो अपराधियों ने उन्हें रोककर उनके पॉकेट से ₹8000 एवं उनका मोबाइल लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में उक्त दोनों अपराधियों को लूटी गई रकम एवं देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एकमा थाना क्षेत्र के बिंदालाल के रामपर मठिया गांव निवासी अनिल कुमार एवं दीपू राम शामिल है.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी ने बताया कि बीते दिन अनिल कुमार और दीपू राम के द्वारा बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर चौक के समीप मिठाई दुकानदार भगवान साह से कट्टे के बल पर ₹8000 व मोबाइल लूटी गई थी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उनके द्वारा टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया था. जिसके आधार पर बनियापुर थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने टीम बनाकर उक्त दोनों अपराधियों को धर दबोचा.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ एकमा एवं बनियापुर थाने में 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए 8000 रुपये, एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.