CBSE Result: श्रुति व साहिल स्टेट टॉपर, पटना के शेरॉन्स पब्लिक स्कूल ने भी लहराया परचम

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। सीबीएसई 10वीं परीक्षा के रिजल्ट में 99.04 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। वहीं श्रुति और साहिल बिहार स्टेट टॉपर बने हैं जबकि रितुपर्णा पटना जोन की टॉपर बनीं हैं। पटना के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय की श्रुति परना और साहिल कुमार सिंह संयुक्त रूप से बिहार टॉपर बने हैं। दोनों ने 99 फीसदी मार्क्स लाया है। यहां के प्राचार्य पीके सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी है।

पटना के शेरॉन्स पब्लिक स्कूल, सेंट माइकल्स, बीडी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, रेडिएंट पब्लिक स्कूल, आरपीएस सहित कई स्कूलों का बेहतर रिजल्ट रहा है। परीक्षा में पटना जोन से कुल 1600 स्कूलों के डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

शेरॉन्स पब्लिक स्कूल के टॉपर

पटना के शेरॉन्स पब्लिक स्कूल के शत प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। अंकित राज 96.8 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने हैं। वहीं विद्यालय की साक्षी कुमारी मौर्य ने भी 93.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।

पटना जोन की टॉपर रितुपर्णा

इनके अलावा विद्यालय के 11 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों में
दीया कुमारी, आदित्य कुमार, सुमित कुमार, सृष्टि रंजन, मुस्कान कुमारी, दिव्या भारती, अनुष्का मिश्रा, शुभम कुमार, शाश्वत शर्मा, शुमी सिंह तथा ज्योति कुमारी शामिल हैं। सभी सफल विद्यार्थियों को स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो गया है। जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्रों की अधिक संख्या के एक साथ रिजल्ट चेक करने की वजह से आधिकारिक वेबसाइट हैवी ट्रैफिक की वजह से डाउन या क्रैश हो सकती है। ऐसे में, सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी देखे जा सकते हैं। जो एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन पर उपलब्ध हैं।

सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पास होने वाले लकड़ों के मुकाबले लड़कियों का प्रतिशत 0.35 प्रतिशत ज्यादा रहा है। सीबीएसई के मुताबिक, 57 हजार 824 स्टूडेंट्स को 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स मिले हैं। वहीं 2 लाख छात्रों का स्कोर 90 से 95 प्रतिशत के बीच रहा है। 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 13 हजार 767 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 20 लाख 97 हजार 128 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है।
वहीं 16 हजार 639 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी तैयार नहीं हुआ है। इनका रिजल्ट जारी करने की तारीख बाद में बताई जाएगी। इस साल रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड ने जो मूल्यांकन नीति तैयार की थी, उसमें पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को रेफरेंस ईयर माना।

सब्जेक्ट के अनुसार अंक तय करने का भी यही तरीका रहा। इन रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है। छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 12वीं के रिजल्ट के मुकाबले 10वीं में बिहार जोन का प्रदर्शन ठीक रहा है। सबसे बेहतर प्रदर्शन त्रिवेंद्रम जोन ने किया। पटना जोन का नंबर बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे और अजमेर के बाद है।