कोविड के कारण पति की नौकरी छूट जाने से परेशान थी महिला,इनरव्हील क्लब ने रोजगार के लिए ठेला देकर की मदद

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। इनरव्हील क्लब द्वारा जिले में क्यों सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को क्लब की सदस्यों ने एक ऐसी महिला की मदद की, जो गरीबी और बेरोजगारी के कारण काफी परेशान थी। कोविड के दौर में उस महिला के पति की नौकरी छूट गई थी जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति लचर गई थी। क्लब द्वारा उस महिला को निःशुल्क एक ठेला प्रदान किया गया ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके।

इनरव्हील क्लब के द्वारा छपरा क्लब स्थित कार्यालय में एक गरीब महिला पुष्पा देवी को ठेला देकर उसे अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की गई। क्लब की अध्यक्ष अर्पणा मिश्रा ने बताया कि महिला का परिवार अत्यंत गरीब था तथा उसके पति का कोविड के दौरान नौकरी छूट गया था। इस कारण उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था।

Also Read-कलयुगी बेटे ने पिता को चाकू से गोदा, मुहल्ले वालों ने बेटे को दबोच किया पुलिस के हवाले

अध्यक्ष श्रीमती मिश्रा ने कहा कि इनरव्हील क्लब के सदस्यों द्वारा उसे ठेला देकर आत्मनिर्भर बनाया गया । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अपर्णा मिश्रा के अतिरिक्त सेक्रेटरी अनीमा सिंह, पीडीसी गायत्री आर्यानी, आईपीपी वीणा शरण, किरण सहाय, रानी सिन्हा ,अनुराधा सिन्हा तथा मधुलिका तिवारी उपस्थित थीं।