महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही: भूस्खलन से 36 लोगों की मौत, कई अब भी लापता

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

सेंट्रल डेस्क। महाराष्ट्र में भारी बारिश कई इलाकों में लोगों पर आफत बनकर टूटी है। बारिश की वजह से राज्य के तटीय जिले रायगढ़ में भूस्खलन होने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में भूस्खलन की चपेट में आने के कारण कम से कम 36 लोगों ने जान गंवा दी है। हादसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, चूंकि मलबे के नीचे और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि तटवर्ती रायगढ़ के तलई गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ का मलबा गिर गया। इसके नीचे लगभग 35 घर दब गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कम से कम 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Also Read- सिद्धू को कैप्टन बनाकर कांग्रेस ने की कई समीकरण साधने की कोशिश, पर क्या पिक्चर अभी बाकी है?

घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। अबतक 15 लोगों को बचाया गया है, जबकि 30 से ज्यादा लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए बताए जाते हैं। इसे देखते हुए मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

वहीं रेस्क्यू के लिए स्थानीय प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ और नौसेना की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से राहत व बचाव कार्य में परेशानी हो रही है।

Also Read- यूपी चुनावों से पहले मायावती का बड़ा राजनीतिक दांव,राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा करेंगे यह काम

उधर महाराष्ट्र के सतारा जिले में भूस्खलन की वजह से 8 लोगों की मौत होने की भी खबर है। वहीं मुंबई में भी एक इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत होने की सूचना है। भीषण बारिश के कारण राज्य में कुल मिलाकर अब तक 49 लोगों की मौत की खबर है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि महाड़ तहसील के तलाई गांव समेत तीन अलग-अलग घटनाओं में ये मौतें हुई हैं। सिर्फ तलाई गांव से ही अब तक 32 शव निकाले जा चुके हैं। इसके अलावा साक्षर सुतारवाड़ी गांव से 4 शव निकाले गए हैं। भारी बारिश के कारण रेल सेवाओं और कम्युनिकेशन नेटवर्क के बाधित होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी हो रही है।