जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहित कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी,ट्रैफिक ब्लॉक है कारण

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

वाराणसी। उत्तर मध्य रेलवे के दादरी-अजायबपुर रेल खंड पर डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर निमार्ण के अन्तर्गत ओपेन वेब स्टील गर्डर लॉन्चिंग हेतु ट्रैफिक ब्लॉक दिये जाने के कारण कई गाड़ियों का मार्ग परितर्वन किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जयनगर से 10 जुलाई, 2021 को चलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-नई दिल्ली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-उडी मोर-भंडई-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जायेगी।

यह भी पढ़ेंरेल पुल पर जलस्तर बढा, सगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित, देखें लिस्ट

वहीं नई दिल्ली से 11 जुलाई, 2021 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-लखनऊ जं.-ऐशबाग के रास्ते चलायी जायेगी।

जबकि नई दिल्ली से 11 जुलाई, 20212 को चलने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-लखनऊ जं.-ऐशबाग के रास्ते चलायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *