पटना।केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद ने चुटकी लेते हुए तंज किया है।पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तंज किया है।उन्होंने आरसीपी सिंह को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर कहा कि यह तय करता है कि जदयू एक जाति विशेष की पार्टी है।
नए मंत्रियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्होंने खासकर सुशील मोदी पर चुटकी ली है।उन्होंने लिखा “सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदी जी नया कुर्ता-पायजामा जो सिलवाए हैं, उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है।वहां दर्शक दीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखी जाएगी।”
यह भी पढ़ें- आरसीपी सिंह: ऐसा रहा है नौकरशाह से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर
उधर राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि खराबी इंजन में है और बदले डिब्बे जा रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि आज फिर साबित हो गया है कि नीतीश कुमार जाति प्रेम से बाहर नहीं निकल सकते।